देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज एक ट्वीट कर उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के कुल 35 केस हैं। इन 35 मामलों में भी 28 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने कहा कि राज्य में केंद्र सरकार की मदद से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में 837 आइसोलेशन बैड, 1833 संदेहास्पद बैड, 473 आईसीयू, 257 वेंटिलेटर, 8695 पीपीई किट,
30375 N-95 मास्क, 5902 वीटीएम किट की सुविधा उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य के प्राइवेट अस्पतालों में भी सुविधा उपलब्ध की गई है। इसके अतिरिक्त टेक्निशियन संवर्ग में 347 पदों पर नियुक्ति की जा रही है, ऐसा भी मुख्यमंत्री ने कहा। करोना संक्रमित पांच व्यक्ति हुए ठीक रिपोर्ट आई नेगेटिव।