दिल्ली. अगर आप गांव गए हैं और हाथ में मुहर लगाकर आपको यह कहा गया हो कि 14 दिन बाद फिर चेकअप कराएं तो लापरवाही न करें और 14 दिन बाद जरूर चेकअप करा लें. हाल ही में एक मामला दिल्ली के विनोदनगर का सामने आया है. यहां के बी ब्लाक गली नंबर दो के मकान नंबर 34 में उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की पुलिसकर्मी तलाश में जुटी हुई है.
यह व्यक्ति यहाँ से फरार बताया जा रहा है. उसके घर के आगे कोरोना सस्पेक्ट व्यक्ति का पोस्टर लग चुका है. अन्य किरायेदारों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब उत्तराखंड पुलिस को सूचित कर उस तक पहुँचने कि कोशिश कर रही है. यह व्यक्ति अभी पंद्रह दिन पहले ही लंदन से लौटा था और डॉक्टरों की सलाह के हिसाब से उसे चौदह दिन घर पर ही रहना था.
नियमत: चौदह दिन के बाद बाद चेकअप कराने के लिए फिर से डाँक्टरों के पास जाना था, किन्तु तय तिथि पर चेकअप के लिए ना पहुँच कर वह घर से फरार हो गया और अब पुलिस प्रशासन उसे पकड़ने में जुट गया है. इस खबर का तात्पर्य यह है कि अगर जो लोग देश विदेश से बाहर गए हैं और उन्हें 14 दिन में फिर चेकअप कराने की सलाह दी गई है तो लापरवाही नहीं करें और चेकअप कर लें.