दिल्ली. आज देश का बजट संसद में पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए करदाताओं को राहत के साथ ही आय कर कानूनों को सरल बनाने के लिए नयी वैकल्पिक व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था पेश की.
-मध्यम उधोगों के लिए कर्ज का बंदोबस्त होगा
-पेंशन के लिए ट्रस्ट बनाने का ऐलान
-बैंक डिपाजिट का बीमा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगा
-सरकारी बैंकों में भर्ती प्रक्रिया में सुधार होगा
-पर्यटन के लिए 2500 करोड़
-टैक्स पेयर चार्टर बनेगा
-प्रधानमंत्री ने देश को 5 बड़ी चीजें दी
-जीवन जीने में आसानी हो
-टैक्स पेयर पर भरोसा
-सरकार पर जनता का भरोसा
-बजट में गांव, गरीब और किसान पर फोकस
-दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का काम 23 तक पूरा होगा।
-सभी को बिजली कम्पनी चुनने का विकल्प
-तीन साल पुराने बिजली मीटर बदले जाएंगे
#WATCH Live: FM Nirmala Sitharaman presents Union Budget 2020-21 (source: LS TV) https://t.co/5D2tasLNgN
— ANI (@ANI) February 1, 2020