घनसाली. गुरुवार को उत्तराखंड राज्य निर्माण के प्रणेता स्व. इंद्रमणि बडोनी (Indramani Badoni) जी की जयंती को राज्य भर में उत्साह के साथ मनाया गया. राज्यभर में स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती लोक संस्कृति दिवस (Folk culture day) के रूप में मनाई गई. इस बार कोविड के चलते बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम तो नहीं हुए, लेकिन राज्यभर में स्व. इंद्रमणि बडोनी जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उत्तराखंडवासियों ने अपने राज्य निर्माता को याद किया. राज्यभर में लोक संस्कृति दिवस पर अनेक समाजोपयोगी कार्यक्रमों को आयोजन किया गया.
आज का दिन उत्तराखंड राज्य वासियों के साथ ही बडोनी जी की पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल के लिए भी खास होता है और उक्रांद ने भी अपने जननायक की जयंती पर राज्यभर में जनहितों के मसलों पर आवाज बुलंद कर राज्य को बडोनी जी के सपनों के अनुरूप बनाने का संकल्प व्यक्त किया. आज इसी कड़ी में स्व. इंद्रमणि बडोनी जी के गृह क्षेत्र की विधानसभा घनसाली में उक्रांद ने पिछले कई दिनों से अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे बालगंगा पीजी कालेज के छात्र छात्राओं के साथ धरनास्थल पर स्व. इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती मनाई.
2022 में उक्रांद को दें मौका: संदीप आर्य
इस अवसर पर आंदोलनरत छात्र छात्राओं के साथ ही उक्रांद घनसाली विधानसभा ने युवा नेता संदीप आर्य और कारगिल विजय के साक्षी रहे जांबाज पूर्व सैनिक कमलदास के नेतृत्व में धरनास्थल पर ही स्व. इंद्रमणि बडोनी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धरना दे रहे छात्र छात्राओं के समर्थन में आवाज बुलंद की गई.
उक्रांद नेता संदीप आर्य ने कहा कि जहां राज्यभर में आज राज्य निर्माता की जयंती मनाई जा रही है, वहीं स्व. इंद्रमणि बडोनी जी के गृह क्षेत्र में आज अपनी मांगों को लेकर हमारे छात्र छात्राओं को आंदोलन को मजबूर होना पड़ रहा है. संदीप आर्य ने मीडिया जनों से कहा कि अब समय आ गया है कि राज्य में एक बार उक्रांद को मौका देना होगा और खासकर स्व. इंद्रमणि बडोनी जी के इस क्षेत्र से तो एक बार नहीं बार बार सिर्फ स्व. इंद्रमणि बडोनी जी के पदचिन्हों और उनके द्वारा स्थापित पार्टी के प्रत्याशी को भेजना होगा, ताकि बडोनी जी की जन्मस्थली में हमारे युवाओं को अपनी मूलभूत मांगों को लेकर इस तरह सड़कों पर धरना न देना पड़े।
समर्थन देने छात्रसंघ अध्यक्ष अंजली चौहान ने माना आभार
छात्र संघ के आंदोलन को समर्थन देने के लिए छात्रसंघ अध्यक्ष अंजली चौहान ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है. छात्रसंघ अध्यक्ष अंजली चौहान ने तमाम समर्थकों का धन्यवाद देने के साथ ही उन सभी लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि जिन क्षेत्रवासियों का आज व्यवधान हमारी वजह से हुआ. इसके बावजूद भी लोगों ने हमें समर्थन दिया.
छात्रसंघ अध्यक्ष अंजली चौहान ने कहा कि 6 दिन के क्रमिक अनशन के बावजूद छात्र संघ ने अपनी 2 सूत्रीय मांग, जिसमें कि महाविद्यालय के 1 प्रांतीयकरण, 2 महाविद्यालय की गलती की वजह से 4 विषय राजनीति विज्ञान, चित्रकला, इतिहास, मानव विज्ञान के सभी छात्र-छात्राएं फेल हो गए पर किए जा रहे 6 दिन के क्रमिक अनशन के बावजूद भी शासन-प्रशासन का कोई भी व्यक्ति और महाविद्यालय से भी कोई भी छात्र संघ के बीच वार्तालाप के लिए नहीं आया, जिस वजह से मजबूरन छात्रसंघ को चमियाला घनसाली मोटर मार्ग को चक्का जामकर करने वाध्य होना पड़ा.
SO प्रदीप रावत जी का किया धन्यवाद, 31 तक सही होंगे रिजल्ट
छात्रसंघ अध्यक्ष अंजली चौहान ने तमाम थानाध्यक्ष घनसाली श्रीमान SO प्रदीप रावत जी का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने उचित वार्तालाप के लिए विकल्प तलाशे. थानाध्यक्ष श्रीमान प्रदीप रावत जी ने वार्तालाप करने पर छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल 2 सूत्रीय मांगों के विषय में एसडीएम कार्यालय घनसाली पहुंचा.
महाविद्यालय में प्रशासक नियुक्त करने का मिला आश्वासन
उक्त विषय पर एसडीएम कार्यालय घनसाली में एसडीएम श्रीमान संदीप तिवारी जी के समक्ष बालगंगा महाविद्यालय के अध्यापक गण सहित प्राचार्य डॉक्टर शिवदयाल जोशी जी ने जिम्मेदारी ली कि वह स्वयं विश्वविद्यालय जाकर अनुतीर्ण हुए सभी छात्र छात्राओं का रिजल्ट 31 दिसंबर तक सही करवा देंगे. आंदोलनकारियों को आश्वसन दिया गया है कि अब महाविद्यालय प्रबंधन समिति भंग कर महाविद्यालय के कामकाज को देखने के लिए महाविद्यालय में प्रशासक नियुक्त किया जाएगा और महाविद्यालय के प्रांतीयकरण में करने में प्रशासक ही अपनी अहम भूमिका निभाएगा. आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज रमोला और अन्य कई सक्रिय समाजसेवियों ने मेहनत की.