चम्पावत. प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन ने आज 22 फरवरी को बनबसा, चम्पावत में शारदा इंटरमीडिएट कॉलेज के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक मोटिवेशनल सेमिनार और सेंड ऑफ पार्टी का आयोजन किया. निर्मल नियोलिया, सीनियर अध्यापक, जवाहर नवोदय विद्यालय, खटीमा, नक्षत्र पांडेय, ग्लोरियस एकेडमी, बनबसा, डॉक्टर जनक चंद आदि ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. शारदा इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रिंसिपल बिमल मिश्रा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया.
साथ ही बच्चों के लिए नाश्ते का बंदोबस्त भी प्रोजेक्ट बियोंड एजुकेशन ने किया. टीम के सक्रिय सदस्य श्री कैलाश उदय चंद जी ने बताया की हमारा यह ग्रुप पिछले करीब ढाई साल से शारदा इंटरमीडिएट कॉलेज व राजकीय महाविद्यालय, बनबसा के साथ मिलकर शिक्षा व एंपावरमेंट एरिया में काम कर रहा है. हर साल शारदा व डिग्री कॉलेज के 20-20 बेहद गरीब, अनाथ, असहाय बच्चों के शिक्षा की जिम्मदारी ये ग्रुप ले रहा है.
श्री कैलाश उदय चंद जी ने कहा कि साल में दो से तीन सेमिनार, प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हमारे ग्रुप की ओर से होता है. शारदा इंटरमीडिएट में करीब 75000 की लागत से रसायन विज्ञान लैब, फिजिक्स लैब का निर्माण किया. फिर पिछली दो अक्टूबर को शारदा इंटरमीडिएट के साथ मिलकर करीब 45001 रु. में ई क्लास यानी स्मार्ट क्लास का निर्माण भी ग्रुप मेंबर्स द्वारा भेजे गए फंड से हुआ. ग्रुप ने सोशल मीडिया के जरिए देश विदेश से प्रवासी उत्तराखण्डियों को जोड़ा है व सभी मिलकर इस मुहिम में साथ दे रहे हैं. लीड फाउंडेशन, नवी मुम्बई भी इस टीम को मुम्बई से सहयोग कर रही है. आगे चलकर संस्था पहाड़ों में भी ऐसे ही प्रयास करना चाहती है.