डीपी उनियाल
गजा. विकासखंड चम्बा व फकोट के गांवों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए बनमाली आश्रम गजा सहारा बनकर 200 निराश्रित महिलाओं को प्रतिमाह भरण पोषण के लिए राशन वितरण करता आया है. योगानंद परमहंस चैरिटेबल ट्रस्ट (Yogananda Paramhansa Charitable Trust) के माध्यम से बनमाली आश्रम गजा हर माह राशन वितरण करता है.
क्षेत्र के गरीब बच्चों को बैग, स्वेटर जूते, कापी व महिलाओं को कंबल, शाल भी वितरित करते हैं. गांवों के गरीब ग्रामीणों में जिनकी छत टूट रही है उनको छत ढकने के लिए टीन की चदरें घर पर जा कर दी गई हैं. बमणगांव के नेत्रहीन विजेंदर सिंह की छत टूट कर टपक रही थी तो उसको टीन की चदरें घर पर जा कर दी गई.
श्रीमती कृष्णा देवी पत्नी स्व. रामस्वरूप निवासी डाडुवा गैंडी व ममता देवी पत्नी स्व. बीरबल सिंह फलसारी, ममता देवी पत्नी राकेश सिंह निवासी भाली को भी छत ढकने का सहारा दिया गया. वहीं जयकोट निवासी गरीब महिला श्रीमति संगीता व श्रीमति आरती को भी मकान की छत के लिए टीन की चद्दरें देकर सहयोग किया गया.
प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, सचिव राजबीर सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी ने बनमाली आश्रम की संस्थापक माता जी व मोहन जी का आभार व्यक्त किया कि समय-समय पर गरीब लोगों की मदद करने के साथ ही 200 निराश्रित महिलाओं को प्रतिमाह भरण पोषण के लिए राशन दे कर सहायता प्रदान की जा रही है.