चमोली. बद्रीनाथ हाइवे पर चट्टान टूटने से बड़ी जनहानि की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार चमोली में चाडा पर चट्टान कटिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान यहां काम कर रहे मजदूरों पर चट्टान का एक हिस्सा टूट गया. चट्टान टूटने से यहां कुछ मजदूर दबे गए हैं. चट्टान काटने वाली एक मशीन भी चपेट में आ गई.
इस हादसे में खबर लिखे जाने तक तीनों लोगों की मौत की खबर है. राहत और बचाव टीम ने तीनों शव निकाल दिये गये हैं. कुछ अभी और भी फंसे होने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता हैं. घटना आज सुबह 5.30 बजे के आसपास है. मलवा हटानेके लिए हेलंग से दूसरी जेसीबी मशीन बुलाई गई. इस दुघर्टना के बाद पुलिस- प्रशासन मौके पर तैनात है. राहत व बचाव कार्य चल रहा है . यातायात कोठियाल सेंण-नंदप्रयाग सड़क पर डायवर्ट किया गया है.