उत्तरकाशी. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर अनघा माउंटेन एसोसिएशन एवं वेयर ईगल्स डियर के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरतांग गली, नेलांग घाटी और जाढुङ्ग ग्राम का 2 दिवसीय सांस्कृतिक भ्रमण कार्यक्रम पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के साथ किया जा रहा है. कल रविवार 27 सिंतबर को 30 सदस्यीय पर्यटकों और स्थानीय लोगों के दल को पुलिस उपाधीक्षक श्री दीवान सिंह मेहता द्वारा झण्डी दिखाई गई. जिसमें स्थानीय के अतिरिक्त दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई, नोएडा आदि शहरों के पर्यटक भी शामिल हैं.
रविवार को दल ने नेलांग घाटी में गरतांग गली का भ्रमण कर हर्षिल में रात्रि विश्राम किया तथा आज नेलांग और जाढुङ्ग भ्रमण किया जा रहा है. वहां के मूल निवासियों द्वारा वहां के भूम्याल देवी देवताओं की पारंपरिक पूजा अर्चना के जरिए पर्यटकों का स्वागत किया गया. पर्यटक वहां की परंपरा, संस्कृति और धरोहर के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा आदि के जरिए जानने समझने की कोशिश कर रहे हैं.
कार्यक्रम में अनघा माउंटेन के संयोजक अजय पुरी व्हेयर ईगल्स डेयर के तिलक सोनी व अनघा के अध्यक्ष हिमांशु जोशी सचिव राघवेंद्र उनियाल, उत्तम गुसाईं, सुभाष कुमाएँ, अरविंद कुड़ियाल, के. सी. कुड़ियाल, वीरेंद्र मटूडा, विनोद व्यास, अनुज, संगीता जोशी, रजनी चौहान, राम मोहन, अनुज गुप्ता, अनिल सहरावत, दीपक गुप्ता हैं.