- ऋषिकेश विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन
- कई शिक्षकों व डॉक्टर शक्ति जोशी ने ली पार्टी की सदस्यता
ऋषिकेश. कल रविवार 27/09/2020 को आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन श्री पंकज पैन्यूली, केंद्रीय पर्यवेक्षक उत्तराखंड द्वारा किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई, जिसमें ऋषिकेश देवभूमि ऑटो यूनियन के अध्यक्ष श्री लाम्बा जी (टीटू भाई) ने अपने दर्जनों साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ली.
इसके साथ ही सीमा डेंटल टेंपो यूनियन के सदस्यों ने भी पार्टी की सदस्यता ली. हरिपुर से मनोज भट्ट जी, श्यामपुर से दिनेश कुलियाल जी, गढ़ी से दिनेश असवाल जी, भल्ला फार्म से उत्तम सिंह पवार जी, गुमानीवाला से सुनील कुमार जी व अरविंद जोशी जी, रायवाला से देवराज सिंह नेगी जी, ने अपने अपने क्षेत्र से दर्जनों कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई पार्टी में कई शिक्षकों व डॉक्टर शक्ति जोशी ने भी पार्टी की सदस्यता ली.
विधानसभा प्रभारी श्री अमित विश्नोई जी ने बताया के जल्द ही कई बड़े नाम भी पार्टी में जुड़ने वाले हैं, जिनकी आधिकारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी. पार्टी से ऋषिकेश सेक्टर प्रभारी हरवेंद्र त्यागी, प्रभारी नवीन मोहन, विजय पंवार, गणेश बिजल्वाण, चंद्रमोहन भट्ट, सोशल मीडिया प्रभारी जगदीश कोहली, मनीष उनियाल, लाल मानी रतूड़ी, हीरा सिंह नेगी, रूपेश चौहान, सुनील दत्त शर्मा, मयंक जुगरान, अनिल भट्ट व साथी उपस्थिति थे.