देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज बढ़कर 1845 हो गए हैं. राज्य में 9 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक और 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं. अभी के 9 मामलों में देहरादून के 6, उत्तरकाशी 01, हरिद्वार से 02 लोग पोजिटिव आए हैं. इससे पहले आज दोपहर 3.00 बजे के बुलेटिन में कुल 17 लोग कोरोना पोजिटिव मिले थे. इन 17 लोगों में टिहरी के 3, पौड़ी से 3, रुद्रप्रयाग 3, नैनीताल 3, पिथौरागढ़ 2, अल्मोड़ा 1, बागेश्वर 2 लोगों को कोराना मिला.