मुंबई. मुंबई से ट्रेन के जरिए उत्तराखंड जाने वालों के लिए यह खबर ध्यान रखनी होगी. 09017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल जो बुधवार को चलती है यह ट्रेन अब 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी. पश्चिम रेलवे ने हाल ही में कुछ स्पेशल ट्रेनें सर्दियों के कारण 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त करने की बात कही थी. जिसमें मुंबई से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन 09017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल 23 फरवरी और मंगलवार को चलने वाली 09111 वलसाड-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक निरस्त रहेगी.