देहरादून. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सीएम आवास में योगाभ्यास किया. इस बार कोविड 19 चलते पूरा विश्व त्रस्त है और कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोई भी बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम देशभर में कहीं भी आयोजित नहीं किया गया.
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर कल ही अपने संदेश में लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध किया था कि लोग अपने घरों में रहकर योग करें. आज मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने अपने मुख्यमंत्री आवास में सुबह देर योगा किया.
- उधर, उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा पर तैनात ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों ने आज योग दिवस पर बद्रीनाथ के पास वसुधारा ग्लेशियर पर 14000 फीट की ऊंचाई पर योग किया.
- इसी तरह ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान ने 10,000 फीट की ऊंचाई पर औली में भी योग किया.
Uttarakhand: ITBP (Indo-Tibetan Border Police) personnel, deployed at India-China border, perform yoga at an altitude of 14000 feet at Vasudhara glacier near Badrinath on #InternationalYogaDay today. pic.twitter.com/tEoNkWWtkt
— ANI (@ANI) June 21, 2020
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से सारा विश्व 21 जून को योग दिवस के रूप में मना रहा. आज जब महामारी से लड़ने के लिए कारगत दवा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, ऐसे में इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए योग जरूरी माना गया है. इसी लिए कोरोना की असली दवा मानव शरीर में इम्यूनिटी है और इसे बढ़ाने के लिए योग महत्वपूर्ण माना गया है.