घनसाली. नौज्यूला हिंदाव के महिला सशक्तिकरण ग्रुप ने आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीदों को याद किया. नौज्यूला हिंदाव के महिला सशक्तिकरण ग्रुप ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान भी ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया और गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प व्यक्त किया. स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आसपास के रास्तों, स्कूलों में साफ सफाई की गई.
अभिनेता ज्योतिसिंह राठौर की प्रेरणा और मार्गदशर्न से संचालित नौज्यूला हिंदाव के महिला सशक्तिकरण ग्रुप ने सफाई अभियान के साथ ही नारी के समान की रक्षा हेतु एकजुटता दिखाते हुए हाथरस घटना में पीड़ता के दोसियों को कठोरतम सजा देने की मांग की. इस अवसर पर रजनी राठौर, रवीना रावत, कोमल रावत, कांचन रावत, सपना रावत, प्रियंका, जस्सी नेगी, पार्वती नेगी एवं समस्त अपर नौज्यूला हिंदाव की महिलाओं ने प्रतिभाग किया.
महिला सशक्तिकरण ग्रुप की अग्रकर्ता रजनी राठौर ने बताया कि हम हिंदाव की महिलाओं ने अब गांव में सामाजिक भागीदारी निभाने का संकल्प लिया है और हमारी कोशिश है कि हम अभिनेता ज्योतिसिंह राठौर, पत्रकार गोविंद आर्य और सामाजिक सक्रियता वाले गांव के लोगों के सहयोग से गांव में विकास कार्यों और सामाजिक कार्यों में क्षेत्र की महिलाओं, बेटियों की पुख्ता भूमिका की नींव रखेंगे. रजनी राठौर ने कहा कि गांवों में विकास कार्यों के नहीं होने से सबसे ज्यादा महिलाओं को ही तकलीफों का सामना करना पड़ता है इसलिए अब समय आ गया है कि नौज्यूला हिंदाव की महिलाएं अपनी सामाजिक भागीदारी भी खुद रेखांकित करेंगी.