नरेन्द्रनगर. नरेन्द्र नगर आज दिनांक 15 ,9, 2022 को ब्लॉक स्तरीय शरद /शीतकालीन मिनी क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन मान्य मंत्री उत्तराखंड सरकार वन एवं तकनीकी शिक्षा भाषा मंत्री के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रतिभागियों द्वारा कबड्डी, खोखो, सुलेख, योगा, व्यायाम आदि खेलों में भाग लिया गया व सभी ब्लॉक स्तरीय विद्यालय द्वारा स्वागतगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2 वर्ष बाद कराई जा रही है कोविड के कारण पिछले 2 वर्षों से प्रतियोगिता नहीं हो पाई थी उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा भी शिक्षक भवन के विस्तारीकरण हेतु धनराशि आवंटन करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया व शिक्षकों के चयन वेतनमान पर रुपए 17140 दिए जाने विषयक भी मंत्री जी को शिक्षकों द्वारा ज्ञापन दिया गया.
प्रतियोगिता में विकासखंड नरेंद्र नगर के 8 न्याय पंचायत के विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है माननीय मंत्री जी द्वारा माध्यमिक खेल निधि के लिए दो लाख व ढालवाला नरेंद्र नगर शिक्षक भवन के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की है.
कार्यक्रम मे ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, सभासद नगर पालिका साकेत बिजलवाण, शिक्षक संघ अध्यक्ष महेश गुसाईं, मंत्री राकेश उनियाल, कोषाध्यक्ष पूर्णानन्द बहुगुणा, सतेन्द्र चौहान, मनोज गंगोटी, प्रकाश ड्योडी आदि मौजूद रहे.
इसप्राथमिक शिक्षक भवन नरेंद्र नगर हेतु साडे ₹750000, तथा ढालू वाला ₹750000 कुल मिलाकर ₹1500000 माननीय मंत्री जी ने प्रदान किए.