अंथवाल गांव. हिंदाव पट्टी के अंथवाल गाँव में पानी की बूंद बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार यहां नलों में पानी की अनियमितता लगातार बनी हुई है. अंथवाल गाँव के निवासी और राजनीतिक विज्ञान के पूर्व प्रवक्ता श्री लक्ष्मीप्रसाद अंथवाल जी ने बताया कि यहां नलों में एक बूंद पानी की भी नसीब नहीं है.
श्री अंथवाल जी ने इस संबंध में फिटर एव॔ जेई को फोन लगा कर भी समस्या की ओर ध्यान दिलाया है. श्री लक्ष्मीप्रसाद अंथवाल जी ने कहा कि यहां नल में पानी नहीं आ रहा है और उनके जैसे कई परिवार देहरादून व अन्य जगहों में रहते हुए भी अंथवाल गाँव के पानी प्रयोग किए बिना हर महीने जल संस्थान को बिल का भुगतान करते हैं. उन्होंने कहा कि गांव की मूलभूत समस्याओं के प्रति किसी का ध्यान नहीं है. जनप्रतिनिधि सिर्फ और सिर्फ अपने 05 साल निकालने के फिराक में हैं. जनता की समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं है.