प्रतापनगर. आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर की बैठक में मिशन 2022 के लिए विधानसभा प्रतापनगर क्षेत्र के लाेगाें ने कांग्रेस पार्टी एवं प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी के विकास एवं प्रगतिशील सोच के प्रति अपनी आस्था जताते हुये बडी संख्या में भाजपा एवं अन्य दलाें काे छाेड कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
विकासखंड प्रतापनगर मे पट्टी रैका के ओखलाखाल बारातघर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा की अध्यक्षता में आयाेजित बैठक मे पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंञी एंव भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर स्व. राजीव गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजळी अर्पित की।
इस माैके पर पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने कहा कि सूचना क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी के सपने भारत मे आज तेजी से बढ रही सूचना क्रांति के रूप मे साकार हाे रहे हैं।
बैठक मे ग्राम ओखला, माेटणा, भैंगा, क्यार्की , चाैंदार , काेटगा, बनालि, ग्वाड, कंगसालि, रौनिया, कोल्धार आदि गावाें के 200 से अधिक लाेगाें ने भाजपा एवं अन्य दलाें काे छोड़कर पूर्व विधायक विक्रम नेगी नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही नेगी को मिशन 2022 मे कांग्रेस पार्टी काे भारी बहुमताें से विजयी बनाने की शपथ ली।
बैठक मे पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, प्रदेश महामंञी नरेंद्र राणा, पू जिला पंच. सदस्य मुरारी लाल खंडवाल, ब्लाक अध्यक्ष रजाखेत मान सिह राैतेला, ब्लाक अध्यक्ष रामगढ़ भरत सिह बुटाेला, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कपिल जाेशी, न्याय पंचायत अध्यक्ष गब्बर सिंह रावत, न्याय पंचायत अध्यक्ष राजेश रावत, प्रधान दिनेश रावत, पूरण सिह रावत, युद्धवीर रावत, बेताल सिह रावत, मनीष कुकरेती, शांति सेमवाल, राेजेंद्र बाेरा, सुंदर सिह रावत, जाेत सिह बिष्ट, बिरखाेदर सिह, चंदन सिह, सुरेश रावत, मनीष चौहान, शूरवीर सिंह, अजय पंवार, सुंदर सिंह, जमन सिंह, धूम सिंह रावत, सतपाल सिंह, भाग सिंह, राकेश कुमाई, सुरजीत चौहान, बलवीर रावत,अरविंद चौहान, संतोष बगीयाल आदि लाेग माैजूद थे।