अखोड़ी. राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी में अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद पर एक बार फिर सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम घनाता निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी में शिक्षक व छात्रहितों के लिए लगातार संघर्षशील युवा विक्रम घनाता पिछले कार्यकाल में भी अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं और कालेज की अनेक मांगों को लेकर छात्र हित के लिए समय समय पर आवाज बुलंद करने में अग्रणी रहे हैं.
कालेज में नियुक्त प्रवक्ताओं की लगातार अनुपस्थिति पर सख्त रवैया अपनाने और रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विक्रम घनाता शिक्षा विभाग से कई बार पत्राचार कर चुके हैं. विक्रम घनाता कोरोना के दौरान अस्त व्यस्त हो चुके शैक्षणिक माहौल को फिर से पटरी पर लाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.
बता दें कि उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी जी की जन्मस्थली और उनके संरक्षण में ख्याति प्राप्त राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी जनपद के प्रसिद्ध इंटर कालेजों में शुमार है. विक्रम घनाता के दूसरी बार अध्यक्ष बनने को लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है.