मुंबई. उत्तराखंड में फिर से बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुंबई में भी देवभूमि के लोगों का समर्थन पाने की पार्टी ने कोशिशें शुरू कर दी है. इस सिलसिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आशीष शेलार उत्तराखंड वासियों से एक बार फिर से आगे आने और बीएमसी के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देने का आह्वान किया है.
दादर के भाजपा कार्यालय में आयोजित उत्तराखंड विजयोत्सव व मातृशक्ति सम्मान समारोह में बोलते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिस तरह उत्तराखंड में भाजपा जीती है उसी तरह मुंबईकर उत्तराखंडी मुंबई बीएमसी के चुनाव में भी भाजपा के समर्थन में भी डटकर खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कण कण में देवत्व है. वहाँ का जल ,जंगल, पवन व ज़मीन भी बिलकुल शुद्ध है. मोदी सरकार ने देवभूमि का कायाकल्प करके हिंदुस्तान के लोगों को एक सौग़ात दी है इसलिए वहाँ के लोगों ने एक राजनीतिक मिथक तोड़ कर लगातार दूसरी बार भाजपा को सत्ता में बिठाया है.
मुम्बईकर उत्तराखंडी बधाई के पात्र
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रकोष्ठ के प्रभारी अमरजीत मिश्र ने प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य व वहाँ चल रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने उत्तराखंडियों की राजनीतिक- आध्यात्मिक चेतना की तारीफ़ करते हुए उन्हें श्रम संस्कृति का वंशज बताया. मुंबई उत्तराखंड सेल भाजपा के अध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र सिंह गोसाई ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को जिताने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया उसके लिए मुम्बईकर उत्तराखंडी बधाई के पात्र हैं. समारोह में मुंबई सचिव प्रतीक कर्पे, उत्तरांचल महासंघ की अध्यक्ष आनंदी गैरोला, सुशीला कानपुडे, पुष्पा बहुगुणा, अंजना शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
मातृशक्ति का हुआ सम्मान
इस मौके पर मातृशक्ति सम्मान प्रो. आशा नैथानी, नीमा सनवाल, सुनीता भंडारी, यशोदा रावत, सुषमा गैरोला, उज्ज्वला नेगी, गुड्डी देवी, पुष्पा बिष्ट, संपत्ति भंडारी, जया भट्ट, मीनाक्षी कंडारी, ममता अधिकारी, भागीरथी रावत आदि महिलाओं को दिया गया. मौके पर मातृशक्ति सम्मान कार्यक्रम में बिता हुआ कल और आज के उत्तराखंड पर महिलाओं ने अपने अपने विचार रखे. सभी ने भाजपा की जीत पर पारंपरिक नृत्य कर ख़ुशियाँ साझा की.