देहरादून. कोरोना को परास्त करने जहां केंद्र और राज्य ससकारें युद्धस्तर पर जुटी हैं वहीं उत्तराखंड का कोई गरीब लाकडाउन में भूखा न रहे यह बीड़ा सरकार के साथ साथ राज्य के समाजसेवियों ने भी उठा लिया है. देश में 14 अप्रैल तक के लाकडाउन के बाद कम आय वाले गरीब परिवारों और दैनिक मजदूरी कर आजीविका चलाने वाले कई लोग बीमारी से ज्यादा भुखमरी की चिंता में हैं.
देहरादून में ऐसे लोगों की मदद के लिए पब्लिक रिलेशन सोयायटी आफ इंडिया के देहरादून चैप्टर द्वारा अपनी ओर से मदद दी जा रही है. सामाजिक संगठन पब्लिक रिलेशन सोयायटी आफ इंडिया के सदस्य वैभव और आकाश कुकरेती गरीबों की मदद में दिनरात जुटे हुए हैं.
मीडिया और फिल्म एवं एंटरटेनमेंट संस्थान के संचालक वैभव महामारी की इस घड़ी में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने देहरादून में गरीब लोगों की मदद के लिए खड़े हैं. जो लोग लाकडाउन के कारण घरों में राशन आदि की चिंता में परेशान हैं, उन्हें घर घर जाकर खानेपीने का सामान पहुंचाया जा रहा है.
हैलो उत्तराखंड जैसे मोबइल एप से विश्व की बोलियों को भाषांतर की तकनीक से एक करने वाले युवा उद्यमी आकाश कुकरेती (भारद्वाज) श्री वैभव के साथ कई गरीबों को 20-20 किलो अनाज पहुंचा रहे हैं. गरीबों को राशन देने के इस अभियान में अब तक कई परिवारों को रसद पहुंचाई गई है.