देहरादून. कल 22 मार्च को जनता जनता कर्फ्यू के दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें भी बंद रहेंगी. उत्तराखंड जाने वाली सभी बसें और उत्तराखंड आने वाली सभी बसें सुबह 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक बंद रहेंगी.
उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा जारी आदेश में आज यह ऐलान किया गया है. उल्लेखनीय है कल रविवार को माननीय प्रधानमंत्री जी ने कोरोना की कमर पर वार करने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील की है.
देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 100 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पूरे देश भर में मरीजों की संख्या 324 हो गई है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है. कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं.