मुंबई. उत्तराखंड सेल भाजपा के एक शिष्टमंडल ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री चंदन दास से मुलाकात करके प्रवासी उत्तराखंडियों की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया.
उत्तराखंड सेल के अध्यक्ष श्री महेंद्र गोसाई जी ने कैबिनेट मंत्री को सौंपे ज्ञापन में उत्तराखंड प्रवासियों की अनेक समस्याओं से अवगत कराया. ज्ञापन में कहा गया कि मई-जून महीने में भारी संख्या में प्रवासी अपने गांव जाते हैं. उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा शुरू होने के कारण अधिकांश बसों को यात्रा मार्ग पर लगाया जाता है, जिसके कारण प्रवासियों को अपने गांव आने जाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. प्रवासियों की मजबूरी का फायदा उठाकर छोटे वाहन मनमाना किराया वसूल करते हैं.
कैबिनेट मंत्री श्री चंदन दास जी ने आश्वासन दिया है कि आने वाले वर्ष में सरकार यातायात की समस्या को लेकर ठोस कदम उठा रही है. नई बसें खरीदकर आने वाले समय में प्रवासियों को किसी बात की समस्या नहीं होगी, मंत्री जी द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया.
इस अवसर पर मुंबई उत्तराखंड सेल भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गोसाई, महामंत्री राजेंद्र शर्मा और दीवान सिंह स्योंत्री, गोपाल सिंह नयाल उपाध्यक्ष मुंबई उत्तराखंड सेल, पंकज सिंह राणा सचिव उत्तराखंड सेल, धीरज सिंह रावत प्रभारी दक्षिण मध्य मुंबई जिला उत्तराखंड सेल और सुमन लाल उनियाल उपाध्यक्ष ईशान्य मुंबई जिला उत्तराखंड सेल ने उपस्थित थे.