मुंबई. मुंबई में उत्तराखंडियों के सामाजिक संगठन काफल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित UPL 2022 का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला रविवार 3 को राजीव गांधी स्टेडियम बेलापुर नवी मुंबई में खेला जाएगा. कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद इस बार मुंबई में प्रवासी उत्तराखंडी युवाओं के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की गई है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी भी मौजूद रहेंगे.
मुंबई में उत्तराखंडी सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित यह 10वां क्रिकेट आयोजन है, जो काफल फाउंडेशन द्वारा देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन समिति के बैनर पर किया जा रहा है. देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन समिति के सचिव श्री लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि UPL 2022 में 8 टीमों के बीच खेले गए रोमाचंक मुकाबलों में अब टूर्नामेंट के अंतिम दिन पहला सेमीफाइनल संस्कृति फाउंडेशन और देवभूमि संस्कृति कला मंडल, जबकि दूसरा सेमीफाइनल उत्तरांचल समाज वेलफेयर एसोशिएशन (उस्वा)-उत्तरांचल मित्रमंडल भायंदर और गढ़कुमाउं पर्वतीय समाज विरार के बीच खेला जाएगा. इन टीमों में से विजेता दो टीमें फाइनल में UPL 2022 की ट्राफी के लिए आमने- सामने होंगी. फाइनल मुकाबला दोपहर 2.30 के करीब होगा. समापन समारोह में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील काफल फाउंडेशन मुंबई व आयोजन समिति के श्री अध्यक्ष सुरेश राणा ने की है.
उल्लेखनीय है कि यह आयोजन 1 अप्रैल से नवी मुंबई के राजीव गांधी स्टेडियम बेलापुर नवी मुंबई में किया जा रहा है. UPL 2022 इस बार उत्तराखंडी सामाजिक शख्सियत स्व. श्री योगेश्वर शर्मा और उत्तरांचल मित्र मंडल वसई के स्व. मनहर दसौनी जी को समर्पित किया गया है. काफल फाउंडेशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2022 देवभूमि स्पोर्ट्स फाऊंडेशन समिति के बैनर तले किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष श्री सुरेश राणा जी, सचिव श्री लक्ष्मण ठाकुर जी, कोषाध्यक्ष श्री महिपाल सिंह नेगी जी हैं. UPL 2022 के ब्रांड अंबेसेडर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी श्री भरत लोहार जी हैं.
“यूनिटी फॉर UPL” के स्लोगन के तहत उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई की 8 सामाजिक संस्थाओं की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिसमें 120 प्रतिभावान खिलाड़ी मुंबई क्रिकेट के रोमांचक मुकाबलों बेलापुर स्टेडियम में आमने सामने हैं. समाज को जोड़ने और उत्तराखंडी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने, काफल फाउंडेशन मुंबई की पहल UPL 2022 में मां नंदा देवी बेलापुर-उत्तरांचल बंधुमंडल पनवेल, संस्कृति फाउंडेशन, गढ़कुमाउं पर्वतीय समाज विरार, उत्तरांचल समाज चारकोप गोराई, उत्तरांचल समाज वेलफेयर एसोशिएशन (उस्वा)-उत्तरांचल मित्र मण्डल भायंदर, आरजेजेबी जोनसार, चंद परिवार फाउंडेशन और देवभूमि संस्कृति कला मंडल थाणे की टीमें प्रतिभागी हैं. इस आयोजन का कई यूटयूब चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है और खेल की मीडिया पार्टनर उत्तराखंड की खोज चैनल है.