देहरादून. उत्तराखंड होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ने जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि सालों से लंबित उनकी समस्याओं को विधानसभा में उठाया जाए. आज जिला अध्यक्ष देहरादून डॉ. पंकज पैन्यूली जी व जिला अध्यक्ष टिहरी हिमांशु भंडारी जी के द्वारा यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत जी से विधानसभा सत्र में होम्योपैथिक डाक्टरों की मांगों को उठाने का निवेदन दिया गया.
विधायक केदार सिंह रावत जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे मुख्यमंत्री के सामने होम्योपैथिक चिकित्सकों की मांगों को रखेंगे. उत्तराखंड होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डॉक्टर गोविंद रावत, प्रदेश सचिव डॉ. मनवर सिंह रावत जी ने कहा कि प्रदेश के होम्योपैथिक चिकित्सकों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को विधानसभा सत्र में उठाने के लिये सक्रिय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया है.
- 5 सूत्रीय मांगों के ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रत्येक CHC व PHC में होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए.
- 110 आयुष विंग के प्रस्तावित होम्योपैथिक चिकित्सक की नियुक्ति पिछले दो सालों से लटकी हुई है, जिस पर तुरंत संज्ञान लिया जाए.
- ज्ञापन में मांग की गई है कि जब से राज्य बना 20 सालों से मक भी होम्योपैथिक अस्पताल का निर्माण नहीं किया गया है, जिस पर विचार करने की मांग की गई है.
- पिछले 10 सालों से आयोग के रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं हुई है, जबकि 20 से अधिक पद रिक्त हैं.
- अपनी पांचवीं मांग में पहाड़ों में एमबीबीएस की कमी को दूर करने होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की गई है.