देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा के आज एक दिवसीय शेष सत्र में वित्तीय वर्ष 2020- 21 का आम बजट पास किया गया. इसी के साथ विधानसभा भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई. राज्य के लिए गैरसैंण में 53526.97 का बज़ट विधानसभा में प्रस्तुत किया गया था, जिसे आज के एक दिवसीय सत्र में पास किया गया.
आज के सत्र के लिए कल ही विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में कार्य मंत्रणा कमेटी की बैठक हुई थी जिसमें आज के लिए कार्यवाही सुनिश्चत की गई थी. इससे पहले यह ऐतिहासिक सत्र गैरसैंण में चला था, जिसमें गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा किया गया था. शेष सत्र समापन उपवेशन के दौरान प्रश्नकाल के साथ-साथ अन्य प्रकार की सूचनाएं नहीं ली ली गई और बैठक के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हुए राज्यपाल दीर्घा, दर्शक दीर्घा को बैन किया गया था. विभागों के अधिकारी भी कम संख्या में उपस्थित रहे.
कोरोना के चलते विधानसभा गेट को पूरी रही सैनिटाइज किया गया था. विधानसभा में जाने वाले सदस्यों को बकायदा थर्मल स्कैनिंग के साथ ही मास्क भी दिए जा गए. सत्र के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरती गई.