देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जी ने उत्तराखंड बोर्ड की 12वी की परीक्षा निरस्त करने का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जी ने बताया कि यशस्वी मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना महामारी के दृष्टिगत परीक्षार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा और बचाव हेतु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में बुधवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री श्री पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जी ने कहा कि समस्त विद्यार्थियों के उत्तम स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। विद्यार्थियों का भविष्य और उनका स्वास्थ्य, प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी का भी आभार जताया।
शिक्षामंत्री ने कहा कि इंटरमीडिएट में किसी भी छात्र को अनुत्तीर्ण नहीं किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, सचिव शिक्षा श्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम, महानिदेशक शिक्षा श्री विनय शंकर पांडे सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।