देहरादून. उत्तराखंड में आज कोरोना के 411 नए मामले सामने आए हैं. आज सबसे ज्यादा मामले फिर ऊधमसिंह नगर (125) और हरिद्वार (115) से मिले हैं. टिहरी गढ़वाल के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं और आज भी टिहरी गढ़वाल के 17 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना वायरस मिला है.
देहरादून से 87, नैनीताल 47, चमोली 9, पौड़ी 6, अल्मोड़ा व चंपावत से 2-2, बागेश्वर के 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पोटिजिव आई है. अब तक राज्य में 13636 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9433 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. राज्य में 3966 एक्टिव केस हैं जिनका राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 187 तक पहुंच गई है.