(संवाद सूत्र भीमसिंह रावत)
देहरादून. उत्तराखंड क्रांति दल (UKD)ने गुरुवार को रोजगार दो की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया. इस दौरान राज्यभर से उक्रांद के नेता और कार्यकर्ता देहरादून पहुंचे थे. बड़ी संख्या में यहां चहुंचे उक्रांद कार्यकर्ताओं ने राज्य में बेरोजगार के मुदे पर राज्य सरकार की जमकर खिंचाई की.
राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ उक्रांद ने राज्य के युवाओं को रोजगार देने की मांग रखी. बतादें कि उक्रांद ने पिछले 12 दिनों से राज्य में कंटर बजाओ जागरुकता अभियान छेड़ रखा था. राज्य से हो रहे लगातार पलायन, बेरोजगारी और सरकार से रोजगार की मांग पर उत्तराखंड क्रांति दल ने मुख्यमंत्री से रोजगार देने की मांग की.
युवा को स्वरोजगार देने में विफल रही BJP सरकार
उक्रांद ने कहा कि राज्य का युवा कोविड-19 के दौरान राज्य में बड़ी संख्या में आया, परंतु राज्य सरकार यहां के युवा को काम देने में विफल रही और मजबूरन उत्तराखंड का युवा फिर पलायन को मजबूर है. उग्रांद ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रवासियों को रोजगार के देने के लिए बड़ी बड़ी योजनाए गिनाईं लेकिन उन योजनाओं के लिए शर्तें ऐसी रखी कि किसी भी युवा को लाभ न हो.
उक्रांद ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ रही है. उक्रांद ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर चेताया कि अगर युवाओं की अनदेखी हुई तो आंदोलन और उग्र होंगा. उक्रांद ने मांग की कि राज्य में बेरोजगारी भत्ता और 80% उत्तराखंड के मूल निवासियों को रोजगार से जोड़ने की राज्य सरकार पहल करे.