रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता श्री मोहित डिमरी ने आज आपदा प्रभावित क्षेत्र नरकोटा में हुए नुकसान का जायज़ा लिया।
यहां शनिवार को सुबह करीब पांच बजे बादल फटने से तीन घरों में मलबा घुस गया था। मोहित डिमरी ने कहा कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करना जरूरी है। बस्ती के ठीक ऊपर भारी-भरकम मलबा जमा हुआ है, जो कभी भी बड़े खतरे का कारण बन सकता है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे की सुरंग निर्माण से उनकी मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है। करीब डेढ़ माह के भीतर नरकोटा गांव में बादल फटने की दूसरी घटना हुई है।
डिमरी ने कहा कि हमारी प्रशासन से मांग है कि जल्द इस क्षेत्र का भू-गर्भीय सर्वे किया जाय और प्रभावित परिवारों को विस्थापित करने की कार्रवाई की जाय। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना हुई है, वहां करीब चालीस परिवार रहते हैं। जिनके ऊपर खतरे का साया मंडरा रहा है।