घनसाली। आज उत्तराखंड क्रांति दल घनसाली विधानसभा की अध्यक्ष कमलदास व युवा नेता सन्दीप आर्य के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकारिणी की बैठक वासुलोक होटल घनसाली में आयोजित की गई।
उक्रांद की बैठक में राज्य में भू कानून को लेकर चर्चा की गई और क्षेत्र में भू कानून को लेकर जनजागरूकता अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर घनसाली विधानसभा की कार्यकारिणी के विस्तार के प्रस्ताव पर तत्काल निर्णय लेते हुए श्री गणेश भट्ट की नियुक्ति उक्रांद घनसाली नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में की गई। इसके साथ ही भाजपा छोड़कर उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हुए श्री सोहनसिंह सजवाण की नियुक्ति बूढाकेदार पट्टी के अध्यक्ष पद पर की गई।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विशन कंडारी, गणेश तनियाल विधानसभा अध्यक्ष युवा मोर्चा, जिला संगठन सचिव सुरेश सिंह नेगी, सजीत तरँगी, अनिल बरवाण, विजयलाल, प्रमोद, राकेश नेगी, रूपेश आर्य अजय लाल आदि मौजूद रहे।