देहरादून. उत्तराखंड में आज भी कोरोना से 1043 लोग संक्रमित पाये गए हैं. राज्य में अब एक्टिव केस दस हजार के पार पहुंच गए हैं. अब राज्य में 10374 केस एक्टिव हैं. 21 सितंबर से जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूल कालेज खोले जाने के लिए छात्रों गाइडलाइंस जारी की है. वहीं उत्तराखंड में रोज 1000 से ऊपर आ रहे कोरोना मामलों से चिंता बढ़ रही है.
राज्य में अब तक 33016 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 22077 लोग कोरोना हराने में सफल रहे हैं. राज्य में कोरोना से 429 लोग जान भी खो बैठे हैं. आज मिले 1043 कोरोना संक्रमितों में देहरादून से फिर 385 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं हरिद्वार से 224, ऊधमसिंह नगर से 214, उत्तरकाशी 37, चमोली 36, टिहरी 24, नैनीताल 46, पौड़ी 23, पिथौरागढ़ 19, रुद्रप्रयाग 5, अल्मोड़ा 7, बागेश्वर के 3 लोग पोटिटिव मिले हैं.