देहरादून. राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 2102 पर पहुंच गया है. रात 9.00 बजे तक आज और 23 लोगों में कोरोना पाया गया है. राज्य में 26 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. 1368 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी के ताजे मामले में अल्मोड़ा के 12, पौड़ी के 05, नैनीताल के 06 लोग कोविड 19 से ग्रसित पाए गए हैं.
कुल मिलाकर आज एक ही दिन में 80 नए केस कोरोना के आए हैं. टिहरी जनपद में आज राहत की खबर है और मात्र 01 व्यक्ति की रिपोर्ट पोजिटिव आई है. इससे पहले आज दोपहर 2.30 के बुलेटिन के अनुसार राज्य में 57 लोग कोरोना पाजिटिव मिले थे और राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2079 पहुंच गई थी.
महाराष्ट्र में 1,20,504 पर पहुंच गई संक्रमितों की संख्या
उधर, महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी हैं. गुरुवार को राज्य में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 3,752 कोरोना के मामले सामने आएं हैं. जबकि 100 लोगों ने अपनी जान गवाईं हैं. राज्य की राजधानी मुंबई में आज 1,288 मामले बढ़े हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,20,504 पर पहुंच गई हैं.