मुंबई. देश और दुनिया में कोरोना महामारी की खबरों के बीच फिल्म जगत से उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर भी है. प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, अनुष्का शर्मा, उर्वशी रौतेला, मधुरिमा तुली के बाद पहाड़ की एक और बेटी इन दिनों वेब प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है. मूल रूप से उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जनपद के नाग ककोड़खाल गांव की बेटी तृप्ति डिमरी की हाल ही में नेटफ्लिक्स पर वेब फिल्म ‘बुलबुल’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी बंगाली बहू के किरदार में मुख्य भूमिका में है और उनका अभिनय वेब दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म की निर्माता उत्तराखंड की ही लोकप्रिय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैं.
इससे पहले अनुष्का शर्मा ‘परी’ और ‘फिल्लौरी’ को भी बना चुकी हैं. फिल्म बंगाल की पृष्ठभूमि पर बनी है और फिल्म बुलबुल में तृप्ति डिमरी ने बंगाली बहु का किरदार निभाया है और तृप्ति का यह किरदार उन्हें नई पहचान दिला रहा है. तृप्ति डिमरी को इससे पहले लोगों ने ‘लैला मजनू’ और ‘पोस्टर बॉयज’ में देखा था. तृप्ति डिमरी की भूमिका वाली यह फिल्म रहस्यमयी कहानी पर आधारित है. फिल्म 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.
फिल्म बुलबुल की पटकथा फिल्म की लेखिका, निर्देशक अन्विता दत्त ने लिखी है. अन्य कलाकारों में अविनाश तिवारी, राहुल बोस, पौलमी, परंब्रता आदि ने अपननी दमदार भूमिका निभाई है. वेब फ़िल्म ‘बुलबुल’ ने डरावने रहस्यों के आड़ में महिलाओं से जुड़े घरेलू हिंसा आदि गंभीर सामाजिक मुद्दे को छुआ है. बुलबुल घरेलू हिंसा से जूझती एक महिला के विद्रोह की कहानी है.
गांव में खुशी की लहर
तृप्ति डिमरी इस शानदार सफलता पर तृप्ति डिमरी के गांव में खुशी की लहर है और तृप्ति डिमरी की इस सफलता पर रुद्रप्रयाग मूल के रहने वाले और मुंबई के उद्यमी श्री वासुदेव सेमवाल जी ने खुशी जाहिर की है. इन्वेंटर के फाउंडर श्री वासुदेव सेमवाल जी ने तृप्ति डिमरी के उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहाड़ की बेटी तृप्ति ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है.
श्री वासुदेव सेमवाल जी ने कहा कि उत्तराखंड प्रतिभाओं की खान है और यहां के लोगों को जिस भी क्षेत्र में अवसर मिलते हैं तो वे मेहनत और लगन से सफलता को प्राप्त करते हैं. श्री वासुदेव सेमवाल जी ने कहा कि आज आवश्यकता है पहाड़ के युवाओं को अवसर उपलब्ध कराने की और जिस तरह से निर्माता अनुष्का शर्मा ने पहाड़ की एक बेटी को अवसर दिया है, ऐसे ही हर क्षेत्र के दिग्गजों के जो संभव हो उत्तराखंडियों को अवसर देने चाहिए.
रहस्यमयी कहानी पर आधारित यह फिल्म 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई.