घनसाली. भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में हई हिंसक झड़प में शहीद हुए माँ भारती के 20 वीर सपूतों को
घनसाली के बूढाकेदार बड़ी संख्या में युवाने श्रद्धांजलि दी. अमर शहीदों को कैंडिल जलाकर यहां श्रद्धांजलि दी गई. भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में माँ भारती के 20 वीर सपूत शहीद हो गए, जिन्हें बूढाकेदार के युवा वर्ग ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देकर नमन किया. श्रद्धांजलि देने वालों में शीशपाल राणा, अखिलेश राणा, बृजेश नेगी, अंकुर रावत आदि लोगों ने अमर शहीदों को उनके सर्वोच्च बलिदान पर कोटि- कोटि नमन किया.