रुद्रप्रयाग. चारधाम यात्रा (CharDhamYatra) को लेकर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग (District Magistrate Rudraprayag) मयूर दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) के सुव्यवस्थित संचालन हेतु पुलिस-प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो.
ज़िलाधिकारी श्री दीक्षित ने बताया कि यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, शौचालय, पार्किंग, शटल, सुरक्षा आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कपाट खुलने के बाद से बुधवार (11 मई) तक लगभग 96 हजार यात्री श्री केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं.
ज़िलाधिकारी ने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा श्री केदारनाथ धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की संख्या के दृष्टिगत प्रथम पड़ाव सोनप्रयाग से प्रातः 3 बजे से प्रातः 11 बजे तक ही तीर्थ यात्रियों को श्री केदारनाथ धाम के दर्शन हेतु आगे प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.