टिहरी. आगामी 17 जनवरी 2021 से पूरे जनपद में राष्ट्रीय पल्स पोलियो के प्रतिरक्षण का अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व रेखीय विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में एडीएम श्री द्विवेदी ने पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सक्रिय भूमिका हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। वहीं राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता बैठक आयोजित करने के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपा रूपाली ने बताया कि 17 जनवरी से चलाई जाने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाए जाने के लिए कुल 680 बूथ बनाये गए हैं। जिसमें से 620 पर्वतीय क्षेत्रों एवं 20 ढालवाला क्षेत्र में स्थित है। इसे हेतु कुल 264 सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। टीकाकरण अभियान में कुल 2600 कर्मचारियों को लगाया जा रहा है, वहीं घर-घर भ्रमण कर टीकाकरण हेतु कुल 1257 टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में जनपद के 0-5 वर्ष के 64951 बच्चों को पल्स पोलियो का टीका लगाया जाना है।
कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर भी हुई चर्चा
बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें आवश्यक तैयारियों, टीकाकरण के स्तर, टीके का रखरखाव, टीकाकरण केंद्रों, अफवाहों पर नकेल कसने, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि शामिल है।
अपर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर विभाग पूरी रूपरेखा तैयार कर लें, ताकि वैक्सीनेशन की तिथि निर्धारित होने पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।
बैठक में सीएमएस एसडीएच नरेंद्रनगर डॉ. अनिल नेगी, डॉ. एसपी सेमवाल, डीपीआरओ चमन सिंह राठौर, ईई विद्युत राजेश कुमार, ईओ नगर पालिका टिहरी राजेन्द्र सजवाण के अलावा समस्त सीएचसी/पीएचसी केप्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।