नई टिहरी। टिहरी जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का मिलना जारी है। आज भी भिलंगना का 01 और फकोट ब्लॉक के 15 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जनपद में अब तक कुल 695 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 134 केस एक्टिव हैं, जिनका उपचार चल रहा है। जनपद के 559 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
जनपद टिहरी में कुल 2 लोगों की जान इस महामारी से गई है। जनपद में 9 केंटोनमेंट जोन बने हैं। फकोट ब्लाक में 7 और प्रतापनगर व कीर्तिनगर ब्लॉक में एक एक केंटोनमेंट जोन हैं। जनपद में अब तक भिलंगना के सबसे ज्यादा 237 लोग संक्रमित हुए हैं। दूसरे नम्बर पर फकोट ब्लॉक है, यहाँ 165 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं, वही 58 लोग अब तक प्रतापनगर के भी संक्रमित हो चुके हैं।