घनसाली. उक्रांद आईटी सेल के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्री संदीप आर्य ने अपनी ग्राम संभा पंगरियाणा के सरकारी अस्पताल में कैंडिल जलाकर स्वाति ध्यानी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान स्थानीय युवा भी शामिल थे. उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्यभर में उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने की मांग को लेकर जो कार्यकर्ता जहां हैं, वहीं गांव गांव के सरकारी अस्पतालों में 11 जुलाई को स्वाति ध्यानी की याद में मौन व दिया, कैंडिल जलाने का निर्णय लिया था.
आईटी सेल के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्री संदीप आर्य ने बताया कि उत्तराखंड के गांवों की स्थति कमोबेश सब जगह रिखणीखाल जैसी ही है. यहां पंगरियाणा के हजारों लोगों के बीच का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोई डाक्टर तक नहीं है. यहां अगर किसी की तबियत बिगड़ जाए तो लोगों के लिए प्राथमिक उपचार का भी साहरा नहीं है. संदीप आर्य ने कहा कि इस अस्पताल की बात तो रही दूर पिलखी जैसे अस्पताल में भी महिलाओं के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है.
बतादें कि रिखणीखाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इस मासूम महिला को 28 जून की शाम को बिल्कुल स्वस्थ अवस्था में प्रसूति के लिए भर्ती किया गया था. एक पूरी रात उसे कोई उचित चिकित्सा मदद नहीं मिलने के कारण अगले दिन (29 जून) को महिला का मृत बच्चा पैदा हुआ. थोड़ी की देर बाद अध्यधिक रक्तस्राव के कारण, उच्च स्वास्थ्य केंद्र कोटद्वार ले जाते समय महिला की मृत्यु हो गयी. पर्वतीय क्षेत्र में कोई महिलाओं की इस समस्या की ओर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने भौगोलिक परिस्थतियों के मद्देनजर, तत्काल समाधान की मांग सरकार से की है.