नई टिहरी। जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने ऊर्जा मंत्री डा. हरक सिंह रावत को ज्ञापन देकर ढुंगमंदार क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन खोलने और जीर्णशीर्ण हो चुकी बिजली की लाइनों, पोलों को बदलने की मांग की।
ब्लॉक प्रमुख सुनीता ने मंत्री को दिए ज्ञापन में बताया कि ढुंगमंदार क्षेत्र में 90 तोकों में बिजली आपूर्ति होती है। लेकिन विद्युत सब स्टेशन 40 से 50 किमी दूर होने से क्षेत्र वासियों के अपनी छोटी-छोटी समस्याओं से लेकर बिजली के बिल जमा करवाने के लिए परेशानियां उठानी पड़ती है। साथ ही बारिश के दिनों में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से समय पर मरम्मत नहीं हो पाती है।
ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में ऊर्जा निगम की विद्युत लाइनों की वर्षो मरम्मत न होने के कारण झूल रही है। जिसके चलते बिजली की दिक्कतों से लेकर झूलती लाइनों से खतरा बना हुआ है। उन्होंने ढुंगमंदार क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन की स्वीकृति देने, झूलती लाइनों की मरम्मत और जीर्णशीर्ण हो चुके पोलों को बदलने की मांग की। मंत्री ने समस्याओं के निराकरण के लिए ऊर्जा निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए।