डोबरा चांठी. डोबरा चांठी पुल के लोकार्पण समारोह में एक जो खास बात रही वह रही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का संबोधन. डोबरा चांठी पुल के लोकार्पण समारोह के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने संबोधन में जब इशारों इशारों में पूर्ववर्ती सरकार की नाकामियों का उल्लेख किया तो पंडाल में बैठे पत्रकार और जन समुदाय आपस में एक दूसरे को देखकर हंसने लगे.
सुबोध उनियाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों को अगर बांध निर्माण के समय से ही प्रतापनगर वासियों की चिंता होती तो यह पुल ही नहीं प्रतापनगर जिला बनाने की भी प्राथमिता दी होती. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के संबोधन पर लोग आपस में यह कहते सुने गए कि आप भी पूर्ववर्ती सरकार के अहम अंग रहे और तब आपने यहां के लोगों की चिंता नहीं की. उनियाल ने पुल को क्षेत्र की आर्थिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि अब पर्यटन आदि क्षेत्र में प्रतापनगर की जनता को इसका लाभ मिलेगा.