देहरादून. दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट (corona new variants) ओमिक्रॉन (omicron) से देश में फिर हड़कंप मच गया है. नए वैरिएंट को देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी पूरी तरह से सावधान हो गई है. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कोविड 19 (COVID 19) के नए वैरिएंट के दृष्टिगत प्रदेश वासियों से अपील की है कि कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें.
समय होते ही लगा लें दूसरा टीका
कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के राज्य सरकार द्वारा प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी तैयारियां की गई हैं और पूरा जन सहयोग मिला है. मुख्यमंत्री श्री धामी ने आम जनता से अपील की है कि जिन लोगों का अभी कोविड (COVID Vaccination) का दूसरा टीका नहीं लगा है, समय होते ही टीकाकरण करा लें. मास्क का उपयोग जरूर करें एवं एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें.
अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री श्री धामी ने मुख्य सचिव, डीजीपी एवं सचिव स्वास्थ्य को कोरोना के नए वैरिएंट की दृष्टिगत कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने और अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए.
उधर, देशभर में एयरपोर्टों पर दक्षिण अफ्रीका से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है. 72 घंटे की आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है.
महाराष्ट्र में नए दिशा निर्देश
- महाराष्ट्र में शनिवार को राज्य के लोगों के लिए भी नई गाइड लाइन्स जारी की गई है. अंतरराष्ट्रीय गंतव्य से आने वाले यात्रियों को इस संबंध में भारत सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा.
- घरेलू यात्रियों के लिए कोरोना की दोनों डोज या 72 घंटे पुरानी वैध आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना आवश्यक होगा.
- बसों के मामले में कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य
- किसी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का टीकाकरण अनिवार्य
- थिएटर, सिनेमा हॉल और मैरिज हॉल में केवल 50% क्षमता
- खुले में इवेंट में कुल क्षमता के 25% लोगों की अनुमति
- कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर 500 रुपए का जुर्माना