नई टिहरी. अमर शहीद श्रीदेव सुमन (Sridev Suman) जी की 106वीं जयंती पर आज बुधवार को कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण कर कांग्रेसजनों ने भाव पूर्ण स्मरण किया. इस अवसर पर श्री देव सुमन के भव्य चित्र पर पुष्पांजलि कर एक गोष्ठी भी आयोजित की गई.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि श्रीदेव सुमन जी ने टिहरी राजशाही के अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष किया और देश की आजादी की लड़ाई के साथ-साथ टिहरी रियासत को स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों की आहुति तक दी, ऐसी महान विभूति की जयंती पर हम टिहरी वासी अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि सुमन जी ने इस महान थाती में जन्म लिया.
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती दर्शनी रावत, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री मुसरफ अलि, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लखवीर चौहान , युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल, किशोर सिंह मंद्रवाल, नदीम सेख ने सुमन जी को स्मरण करते हुए अपने विचार व्यक्त कर पुष्पांजलि अर्पित की. इसी तरह आज जिले भर में कांग्रेसजनों ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की जयंती पर उन्हें जगह जगह पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया.