घनसाली। टिहरी जिला उपाध्यक्ष श्री सोहनलाल खंडेवाल ने आज भाजपा के सेवा ही संगठन भ्रमण कार्यक्रम के उपलक्ष में घनसाली विधानसभा के अंतर्गत केमर पट्टी के कोठियाडा, राजगांव, मयकोट, कोणती, बणगांव, चिलयालगांव, किरेथ, कुंडी बनशू, पटुडगांव आदि गांव में सैनिटाइजर, मास्क एवं अन्य सामग्री वितरित की गई. इस दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सोहन खंडेवाल कोरोना काल में लंबे समय से घनसाली विधानसभा के ग़ांव ग़ांव का भ्रमण कर कोरोना के संकट में जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रहे हैं।
भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा ही संगठन अभियान के तहत सोहन खंडेवाल आजकल और भी मुस्तैदी के साथ घनसाली क्षेत्र के ग्रामीणों की सेवा में सुदूर गांवों तक पहुंच कर जनता की सेवा कर रहे हैं।
इससे पहले खंडेवाल पट्टी थाती बूढाकेदार, बासर में लस्याल गावं, कन्डारस्यूं, किरबेल, गडारा आदि गांव में सैनिटाइजर, मास्क एवं अन्य सामग्री वितरित कर चुके हैं।