टिहरी. 01 जून बुधवार को थाना लंबगांव पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम के लिए चलाई गए अभियान में मादक पदार्थों के एक तस्कर को दबोचा गया है.
अपने अभियान के दौरान जब लंबगांव पुलिस (Lambgaon Police) टीम जब थाना क्षेत्रान्तर्गत स्यालगि तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चैंकिग कर रही थी, तो उस समय करीब साढ़े 5 बजे के आसपास मुखबिर की सूचना पर रतलधार उत्तरकाशी की तरफ से आती हुई कार संख्या UK09 TA- 1033 स्विफ्ट डिजायर को चेक करने पर एक तस्कर के पास से अवैध घरस बरामद की गई.
पुलिस ने जब वाहन रोका तो कार चालक द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम अमोली, पट्टी, बारजूला थाना कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल सकपकाने लगा. संदेह होने पर सख़्ती से पूछताछ में चालक ने अपने पास अवैध चरस होना बताया, जिस पर मौके पर राजपत्रित अधिकारी तहसीलदार प्रतापनगर शंभू प्रसाद ममगाई को मौके पर बुलाया गया. मौके पर द्वारिका प्रसाद की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 किलो 230 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई. जिस पर अभियुक्त द्वारिका प्रसाद को गिरफ्तार कर मु.अ.स. 17/2022 धारा 8/20/60 NDPSACT बनाम द्वारिका प्रसाद पंजीकृत किया गया.
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह उत्तरकाशी से परस ले जाकर श्रीनगर में छोटी-छोटी मात्रा में कॉलेज के बच्चों को बेचता था, जिससे उसे काफी फायदा हो जाता है. बरामद की गयी परस की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1,23,000 रू. है.
इस कार्रवाई को थानाध्यक्ष महिपाल सिह रावत, उनि कुँवर राम आर्य, कानि. ना.पु. मुकेश चमोली, कानि ना.पु. सुनील बडथ्वाल ने अंजाम दिया.
बता दें कि जनपद में टिहरी पुलिस (Tehri Police) द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ दिनांक 01 जनवरी 2022 से 01 जून 2022 तक कई तस्करों की नकेल कसी गई है और इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर सलाखों के पीछे भेजा गया है. इस दौरान लगभग 16 मामलों में स्मैक बरामदगी (120.51 ग्राम) कुल कीमत 12 लाख 05 हजार रुपये, चरस (11 किलो 716 ग्राम) कुल कीमत 23 लाख 77 हजार रुपए पकड़ी गई है. उक्त अविधि के दौरान पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ भी कई कार्रवाईयों को अंजाम दिया है, जिसमें आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 65 के लगभग अभियोग पंजीकृत किए गए.