देहरादून. उत्तराखण्ड में 21 सितम्बर से स्कूल नहीं खुलेंगे. यह ऐलान राज्य के शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय ने एक वीडियो जारी कर किया है. शिक्षामंत्री ने अपने वीडियों में कहा कि बच्चे हमारे उत्तराखंड और देश का भविष्य हैं और हम उनके जीवन से खिलवाड़ नहीं कर सकते. शिक्षामंत्री ने कहा कि इसलिए पहले जो 21 सितंबर से बच्चों को अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए स्कूल कालेज जाने की बात कही गई थी अब सरकार उस निर्णय को अग्रिम आदेशों तक वापस लेती है. कुल मिलाकर अब उत्तराखंड में 21 सितंबर से 50 परसेंट शिक्षकों की उपस्थिति के साथ छात्रों के परामर्श के लिए स्कूल नहीं खोले जाएंगे.