ADVERTISEMENT
देहरादून। कोरोना के चलते सरकार ने सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त आशासकीय स्कूलों को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के निर्देश पर सचिव आर मीनाक्षी सुंरदरम ने सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश डे व बोर्डिंग सभी स्कूलों पर लागू होगा।
सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित होने पर सरकार ने साफ किया हैं कि इसका कड़ाई से पालन किया जाए। जो स्कूल इस शासनादेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कर्रावई की जाएगी। शासनादेश में कहा गया कि राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण चलते ग्रीष्मावकाश की अवधि बढ़ाई गई है। इससे पहले ग्रीष्मावकाश एक जून से लागू होता रहा है। इस बार यह शनिवार से लागू कर दिया गया है। जिसका पालन स्कूल गंभीरता से करें।