मुंबई. कोरोना काल में पिछले दो साल से आनलाइन मोड में चल रहे स्कूल अब महाराष्ट्र में कल 1 दिसंबर से शुरू होने वाले थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में कक्षा पहली से सातवीं तक के स्कूल 15 दिसंबर से खुलेंगे. माना जा रहा है कि स्कूलों में तैयारी को लेकर यह निर्णय किया गया है. अभी तक स्कूल आनलाइन ही चल रहे थे, जो अब स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है. राज्य में कम होते कोरोना के बीच सरकार ने यह निर्णय लिया है, किंतु दक्षिण अफ्रीका में मिले ओमिक्रॉन वायरस से पैरेंट में चिंता भी देखी जा रही है.
सरकार ने सभी स्कूल प्रबंधन को कक्षा शुरू करते समय कोविड 19 के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. अब कक्षा एक से सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में 5वीं से 12वीं और शहरी क्षेत्रों में 8 वीं से 12वीं तक की कक्षा के स्कूलों को शुरू करने का निर्णय लिया गया था. राज्य में स्कूलों को खोले जाने को लेकर दिशा- निर्देश जारी कर दिए थे. स्कूल में तीन से चार घंटे ही कक्षाएं चलेंगी. इस अवधि के दौरान स्कूल में किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मेलन या खेल के आयोजन की मनाही होगी.
अफ्रीका में मिले ओमिक्रॉन वायरस (omicron virus) से अपने छोटे बच्चों को स्कूल में भेजने को लेकर भले पैरेंट में दुविधा हो, लेकिन फिर भी सरकार के निर्णय के बाद बच्चों के पैरेंट अपने बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी में लग गए हैं. रविवार और सोमवार को बड़ी संख्या में पैरेंट बच्चों के लिए स्कूल बैग, ड्रेस आदि खरीदने दुकानों बुक सैलरों की दुकानों पर देखे गए.