देहरादून. प्रमोशन में आरक्षण बहाल किये जाने को लेकर भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर द्वारा 23 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. हाल ही में उत्तराखंड एस.सी.-एस.टी ईम्पलाइज फेडरेशन की जिला पंचायत सभागार देहरादून में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता फेडरेशन के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री करम राम द्वारा की गई.
श्री जितेन्दर सिंह बुटोइया महामंत्री शिक्षक एसोसिएशन के संचालन में हुई बैठक में सभी वक्ताओं द्वारा वर्तमान परिस्थिति में चल रहे प्रमोशन में आरक्षण एवं सीधी भर्ती में रोस्टर के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में 23 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसका जायजा लेने भीम आर्मी के प्रमुख एडवोकेट श्री चन्द्रशेखर रावण देहरादून पहुंचे और फेडरेशन के पदाधिकारियों से चर्चा की. उत्तराखंड एस.सी.- एस.टी. इम्पलाइज फेडरेशन एवं उसके सहयोगी संगठनों द्वारा 23 फरवरी को चन्द्रशेखर जी को नैतिक समर्थन के उद्देश्य से सभी जनपद मुख्यालयों में सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा.
बैठक में मुख्य रूप से श्री कान्ता प्रसाद, मुख्य विधि सलाहकार सुवर्धन, संरक्षक श्री दलीप चन्द्र आर्य, जय पाल, संरक्षक. श्री वाय.एस. पाक्ति, सलाहकार श्रीमती आशा टम्टा के साथ ही फेडरेशन के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रणबीर सिंह तोमर, श्री चन्द्रशेखर, प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री एम.एल., प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री गम्भीर सिंह तोमर, प्रान्तीय संगठन सचिव उत्तराखंड ओ. बी. सी. महासभा, प्रदेश अध्यक्ष श्री बिजय सिह पाल, रामरतन राजभर, के.एस. सैनी, जितेन्दर सिंह बुटोइया, शिक्षक एसोसिएशन के महासचिव, तुलसी सिंह तोमर, जौनसार भाबर शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल, एस.सी.-एस. टी सचिवालय कार्मिक संघ अध्यक्ष उपाध्यक्ष चन्द्र बहादुर, महासचिव कमल कुमार, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एस. सी. एस. टी. संघ के चन्द्रशेखर, आयुष विभाग एस.सी.-एस.टी संघ के एस.डी. तलवान, भीम आर्मी के जनपद देहरादून अध्यक्ष अर्जुन कुमार एवं उनके समस्त पदाधिकारियगण तथा जनपद नैनीताल के फेडरेशन के अध्यक्ष माधो राम आर्य, जनपद सचिव प्रकाश राम बेरी, मदन लाल टम्टा, श्रीमती मधु शाह, उत्तराखंड संबैधानिक संरक्षण के मुख्य संयोजक दौलत कुँवर आदि कर्मचारी एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.