देहरादून. पदोन्नति में आरक्षण, रोस्टर पूर्व की भांति लागू हो, बैकलॉग के पदों को यथाशीघ्र भरा जाए आदि मुद्दों पर भीम आर्मी व शोषित समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा आज पूरे राष्ट्र में भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसका उत्तराखंड में भी मिला जुला असर देखा गया. उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से लेकर जिला व ब्लॉक स्तर पर जगह जगह सामाराजिक संगठनों द्वारा प्रदर्शन किए गए और सरकार को ज्ञापन दिए गए.
उधर, रुद्रप्रयाग में आरक्षण में प्रमोशन के खिलाफ आए निर्णय के खिलाफ आज रुद्रप्रयाग में एससी/एसटी के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ता ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया. आज सुबह से ही क्षेत्र के सामाजिक संगठनों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.
रुद्रप्रयाग में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जनपद कार्यकारिणी फेडरेशन, शिक्षक ऐसोसिएशन, सेवा स्तम्भ, बामसेफ व समन्वय समिति के सदस्य शामिल थे. यहां आए प्रर्दशनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित अपनी मांगों का एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया.
ज्ञापन में उल्लेखित तीन मांगों में यह मांग प्रमुखता से की गई कि सीधी भर्ती में रोस्टर की समीक्षा किए जाने को लेकर जब तक राज्य सरकार द्वारा गठितमाननीय कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समिति की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक राज्य में रोस्टर प्रणाली के अनुसार ही सीधी भर्ती की जानी चाहिए.
इस अवसर पर विजय बैरवाण, मलक राज, सुन्दर लाल, चन्दन शाह, महिपाल कोहली, कमल टम्टा, बलदेव टम्टा बीरपाल, धनी, पवन, राकेश, इन्द्र लाल, अजय फेगवाल, महेंद्र शिव चन्द, मंत्री शाह, जीत राम पौठियाल, जवाहर बैरवाण, मोहन, सोनिया, विनोद कोहली, क्षेत्र पंचायत पौठी धनेश्वरी देवी, बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष अनुसुया देवी, महामंत्री श्रीमती शाह सहित समस्त मातृ शक्ति मौजूद थी. इस धरना कार्यकार्यक्रम को सफल बनाने समाजसेवी श्री विजय बैरवाण ने सभी यहां उपस्थित लोगों का आभार माना और आशा जताई की आगामी समय में जब भी समाज के हितों को कुचलने का कार्य किया जाएगा हम सभी संगठित होकर आवाज बुलंद करेंगे.