देहरादून. आज उत्तराखंड विधानसभा में कोटद्वार की विधायक श्रीमती ऋतु खंड़ूरी को राज्य की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया. इस अवसर पर सभी सदस्यों ने उत्तराखंड विधानसभा में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी (Ritu Khanduri) को बधाई दी.
सदन में अपने संबोधन में कई सदस्यों ने सैनिक बहुल प्रदेश देवभूमि उत्तराखंड में एक सैनिक पुत्र श्री पुष्कर धामी को मुख्यमंत्री बनाने और सैनिक पुत्री खंडूरी को पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की. प्रोटेम अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ऋतु खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण को निर्विरोध उत्तराखण्ड की विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आज का दिन राज्य के लिए ऐतिहासिक है, मातृशक्ति के रूप में हमें पहली महिला स्पीकर मिली हैं.