टिहरी. NH-94 ऋषिकेश-चम्बा मार्ग आज प्रातः से छोटे वाहनों (कार, बाइक) के लिए खोल दिया गया है। यह मार्ग भारी बारिश के करण हुए भूस्खलन के कारण आगराखाल के पास अवरुद्ध था। मिली जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर आज प्रातः से छोटे वाहनों (कार, बाइक) की आवाजाही शुरू हो गई है। इस मार्ग पर बड़े/भारी वाहनों की आवाजाही अभी भी प्रतिबंधित है।
दूसरी तरफ NH-58 ऋषिकेश-देवप्रयाग-श्रीनगर मार्ग देवप्रयाग के पास जगह-जगह मलवा आने के कारण अवरुद्ध है। उक्त मार्ग अभी भी पूर्णत: प्रतिबंधित है। बतादें कि देहरादून-मसूरी-सुवाखोली- चम्बा-टिहरी-श्रीनगर मार्ग वर्तमान में खुला हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्राओं से बचने की अपील की है।